राजधानी रायपुर में बड़ा सड़क हादसा : पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार क्रेटा कार बेकाबू, डिवाइडर से टकराकर बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, चालक भी जख्मी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 दिसंबर 2024

राजधानी के पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ब्रिज पर पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह डिवाइडर से टकराते हुए ब्रिज पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक को भी चोटें आई हैं।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि कार चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।

Share
पढ़ें   गांवों में 6 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा राजस्व पखवाड़ा: मंत्री टंकराम वर्मा