CM विष्णुदेव साय का आज व्यस्त दिन : निक्षय-निरामय अभियान का करेंगे शुभारंभ, आदिवासी समाज का शपथ ग्रहण सहित कई बड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, जानें आज के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम महत्वपूर्ण आयोजनों से भरा रहेगा। सुबह 11:15 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर पहुंचेंगे। वहां सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री एम्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 1:15 बजे अपने निवास पहुंचकर कुछ समय के लिए विश्राम करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20 बजे मुख्यमंत्री पुनः अपने निवास से प्रस्थान करेंगे और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर के कृषक सभागार पहुंचेंगे।

 

 

दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 3:30 बजे मुख्यमंत्री कृषक सभागार से प्रस्थान करेंगे और 3:40 बजे अपने निवास लौटेंगे।

यह दिन राज्य की स्वास्थ्य और सामाजिक योजनाओं के लिए समर्पित रहेगा।

Share
पढ़ें   कवर्धा: 25 लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में किसान ने गंवाए 18 लाख, जमीन बेचकर भेजता रहा पैसे