CG के 16 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट : राजधानी के साथ कई जिलों में रात से हो रही बारिश, कई नदी और नाले उफान पर

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज रात से ही भारी बारिश हो रही है । ऐसे में प्रदेश के कई नदी और नाले उफान पर है । मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। आज रायपुर, बिलासपुर समेत लगभग सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों में भी सरगुजा और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

 

 

 

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 204 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, कांकेर जिले में 131 मिलीमीटर, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 110, बिलासपुर में 95, बलरामपुर में 88.3, सूरजपुर में 86.4 और राजनांदगांव में 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आज यहां भारी बारिश का यलो अलर्ट

• रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर।

अगले 3 दिन यहां भारी बारिश का यलो अलर्ट

• 27 जुलाई- बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया।

• 28 जुलाई- बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुकमा।

• 29 जुलाई- सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम।

Share
पढ़ें   #BharatJodoYatra का 78वां दिन : बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय आज होंगे यात्रा में शामिल, बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में राहुल गांधी के साथ करेंगे कदमताल