स्वास्थ्य मंत्री जी आप टी एस सिंहदेव नही है और न बन पायेंगे-मासूम बच्चों की मौत पर राजनीति न करें- शैलेश पांडेय

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 जुलाई 2024
डायरिया और मलेरिया के विषय पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में शासन का ध्यान आकर्षण कर रहे थे और शासन से माँग कर रहे थे कि सरकार मलेरिया और डायरिया पर और अधिक गंभीरता से काम करे,इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि पिछली सरकार से बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है,लेकिन *मंत्री जी पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी थे और वो एसी साख़्शियत थे कि अपने घर के पैसों से हॉस्पिटल में कुलर पंखे और न जाने क्या क्या लगवा दिए थे और उन्होंने कोरोना काल में जो काम किया था उसके लिए बीजेपी सरकार को आभारी रहना चाहिए।मास्क पहनकर पूरे कोरोना में काम किया था उन्होंने जबकि बीजेपी के नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे*

 

 



मलेरिया और डायरिया से बिलासपुर में मासूम बच्चों की मौत हो गई है इस पर बीजेपी की सरकार को शर्म आनी चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री जी को इस्तीफ़ा देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में मौते हुई है और उनकी सरकार की लापरवाही के चलते बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया फैला हुआ है और आज बिस्तरों की कमी हो गई है बिलासपुर में और मरीज़ परेशान हो रहे है,दूषित पानी पिलाना छत्तीसगढ़ की जनता को और फिर इलाज में भी लापरवाही करना बड़े शर्म की बात है।



बीजेपी की सरकार थी जब नसबंदी कांड हुआ था बीजेपी की सरकार थी जब गर्भाशय और अंखफोड़वा कांड हुआ था और मासूम महिलाओं की मौत हो गई थी और माताओं और बहनों के गर्भाशय निकाल दिये गये थे ये सब स्वास्थ्य मंत्री जी को याद करना चाहिए और मासूम बच्चों की मौत हुई है बिलासपुर में इस पर जाँच होनी चाहिए,अच्छा इलाज होना चाहिए,व्यवस्था को सुधारना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए स्वास्थ्य मंत्री जी।

Share
पढ़ें   अंबिकापुर में फैली सनसनी..शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र की चठिरमा जंगल में मिली लाश, गोली मारकर हत्या, कार के अंदर मिला शव