13 May 2025, Tue 4:52:46 PM
Breaking

हमारा छत्तीसगढ़ बन रहा है पर्यटन संपन्न : जशपुर का मयाली बगीचा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल; बिलासपुर और जगदलपुर स्वदेश दर्शन 2.0 से जुड़े, CM विष्णुदेव साय नें जताया आभार

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती और गौरवशाली आदिम संस्कृति को देखते हुए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर और जगदलपुर को स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल किया गया है। जशपुर के अप्रतिम प्राकृतिक स्थल ‘मयाली बगीचा’ के विकास के लिए इसे उप-योजना ‘चुनौती आधारित गंतव्य विकास’ में शामिल किया गया है। इसके अलावा सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे ‘प्रसाद’ योजना में शामिल किया गया है।


    छत्तीसगढ़ के धार्मिक और पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा इन जगहों का चयन किया जाना। प्रदेशवासियों के लिए खुशी का विषय है। जिसके लिए मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सहृदय आभार व्यक्त किया है।

 

Share
पढ़ें   Morena News: 'सभी मोड़़ा-मोड़ी अंदर' फिर शुरू हुआ धांय-धांय, सड़क पर गिरी 6 लाशें, विचलित कर देगा ये दृश्य

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed