• 2 छात्रा और एक छात्र का शव बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 28 जुलाई 2024
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। लापता छात्र का शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है। NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
गुस्साए छात्रों ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था। बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बेसमेंट में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शाम सात बजे के आसपास कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की खबर मिली थी। शुरुआत में बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत की खबर थी जबकि एक लापता बताया जा रहा था। इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7.15 मिट पर घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग के पांच विभागों को मौके पर भेजा गया। हम पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं। हमने दो छात्राओं के शव बरामद किए। पानी में कुल तीन छात्रों के फंसने की खबर थी जिनमें से दो के शव बरामद किए गए हैं। हम तीसरे छात्र की भी तलाश कर रहे हैं। घटना के समय बेसमेंट में 30 छात्र थे जिनमे से तीन छात्र पानी में फंस गए थे।
बेसमेंट में पानी का लेवल तेजी से बढ़ा
शनिवार शाम को करीब 35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। शाम को तेज वर्षा होने से कोचिंग सेंटर के सामने मेन रोड पर पानी जमा हो गया था। सड़क पर कई फीट पानी जमा हुआ था, जो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आने लगा। बताया गया है उस दौरान एक तेज रफ्तार थार के गुजरने से प्रेशर से बेसमेंट का गेट टूट गया, जिससे एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया। पास के एक सीवर से भी पानी ओवरफ्लो होकर बेसमेट में जाने लगा, इससे बेसमेंट में पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया।
चश्मदीद ने बताई आखों देखी
चश्मदीद यूपीएससी के छात्र नकुल का कहना है की पानी भरने पर अधिकतर स्टूडेंट निकल गए । मै आखरी छात्र था। मेरे पीछे दो लड़कियां थी जो नहीं निकल पाई। क्योंकि कुछ ही मिनट में 12 फुट पानी भर गया। गेट की तरफ से तेज प्रेशर के पानी आ रहा था। पानी के तेज प्रेशर के कारण स्टूडेंट को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी हो रही थी। पांच मिनट में पूरे बेसमेंट में छत तक पानी भर गया। बेसमेंट की छत की ऊंचाई 12 फीट है। पलक झपकते ही बाढ़ की तरह पानी भर गया। हमें बचाने के लिए रस्सी फेंकी गई, लेकिन गंदा पानी में हम रस्सियां देख ही नहीं पा रहे थे।
सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा -दिल्ली में शाम हुई भारी वर्षा के कारण एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई। दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने हादसे के लिए दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया (IAS Coaching Center) है।