प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद आज राजधानी लौटेंगे । मुख्यमंत्री दोपहर 3:55 को दिल्ली से रायपुर के लिए होंगे रवाना । CM शाम 5:55 को रायपुर पहुंचेंगे ।दिल्ली में आयोजित नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में CM शामिल हुए थे ।
डिप्टी सीएम अरुण साव आज “मोर संगवारी योजना” का विस्तार करेंगे । चार नवगठित नगर पालिका में इस योजना का विस्तार किया जाएगा । मंदिर हसौद, बाकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया नव गठित नगर पालिका में शुरू होगी यह योजना ।
“मोर संगवारी अपॉइंटमेंट” ऐप को भी अरुण साव लॉन्च करेंगे । ऐप से तत्काल अपॉइंटमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मिल पाएगी जानकारी । योजना के माध्यम से 27 तरह की सुविधा बिना कार्यालय जाए नागरिकों को होंगे उपलब्ध । 14 नगर निगम, 44 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायत में योजना हैं संचालित । टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके नागरिक ले सकते हैं योजना का लाभ ।
बढ़े हुए बिजली के दर के खिलाफ उद्योग संघों ने आवाज बुलंद की है । सीएसपीडीसीएल पर आधारित लगभग 150 उद्योग किया जाएगा बंद । आज रात 12:00 से छत्तीसगढ़ के कई फैक्ट्रियां नहीं होगी संचालित । छत्तीसगढ़ स्पंज आईरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ स्टील मिनी प्लांट एसोसिएशन खुल कर आए सामने ।राज्य में बढ़े हुए बिजली दर के खिलाफ छत्तीसगढ़ उद्योग संघों के द्वारा लिया गया फैसला ।
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पर हुए एफआईआर को लेकर आज कांग्रेस के नेता रायपुर एसएसपी से मुलाकात करेंगे ।