11 May 2025, Sun 12:27:43 AM
Breaking

निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को दी गई भावभीनी विदाई

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 जुलाई 2024

निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में भावभीनी विदाई दी गई। वे आज भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी।

 

राज्यपाल के प्रस्थान से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और आशीर्वचन दिया।

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से आप सभी लोग सदैव समृद्ध और सुखी रहंे। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर श्री हरिचंदन का अभिवादन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं उपसचिव हिना नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   आरक्षण के विषय में CM से मुलाकात : कांग्रेस के आदिवासी विधायकों के साथ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री लखमा के नेतृत्व में की CM से मुलाकात, CM बोले : "प्रदेश में आरक्षित वर्ग का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed