प्रमोद मिश्रा,
रायपुर, 03 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लाभार्थियों का वीडियो पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है।
साव ने कहा कि, पूर्व सीएम बघेल ने पीएम आवास को लेकर प्रदेश में भ्रम फैलाया है। उनके इस झूठ का पर्दाफाश खुद प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने कर दिया है।
उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,
“अपना घर..अपना ही होता है!”
“मोदी जी को धन्यवाद बोलेंगे,धन्यवाद मोदी जी”
पीएम आवास पाए मोदी जी के छत्तीसगढ़वासी परिवारजनों के हृदय तल से निकली आवाज.!
“झूठ के पांव नहीं होते”
“सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती”
दोनों कहावतों को चरितार्थ करती छत्तीसगढ़ की जनता।
गौरतलब है कि, नगर निगम रायपुर में दो अगस्त को लॉटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लाभार्थियों को आवास आवंटित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने पीएम मोदी, सीएम साय और डिप्टी सीएम साव को धन्यवाद दिया।
लॉटरी में नाम आने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। उनके चेहरे पर सालों का सपना पूरा होने का अहसास साफ झलक रहा था, क्योंकि अपना घर… अपना ही होता है।