हमारा छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति वाला प्रदेश, अमुस तिहार (हरेली पर्व) की शुभकामनाएं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/जगदलपुर, 04 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने रामेश्वरम में भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि हमारे बस्तर में इसे अमुस तिहार कहा जाता है। आज के दिन किसान भाई अपने खेतों में जा कर फसल की पूजा करते हैं। अच्छे फसल की मनोकामना के साथ देवस्थानों में कृषि औजारों की पूजा अर्चना करते हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता हमेशा से समृद्ध रही है। हमेशा से छत्तीसगढ़ लोक पर्व, लोक संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। इस हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत होती है। जो कि किसान को समर्पित तिहार है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को, किसान भाइयों को हरेली पर्व की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। कल सावन सोमवार भी है भोले बाबा की आराधना में सब लगे हुए हैं। इस पावन सोमवार के लिए भी मैं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

—–////——–

Share
पढ़ें   तीन बजे शुरू होगी BJP विधायक दल की बैठक : सभी विधायक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, विधायकों के परिचय के बाद शुरू होगी बैठक