9 May 2025, Fri
Breaking

राजेश मूणत ने कांग्रेस को किया चैलेंज, बोले – कितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतार लें, बीजेपी ही जीतेगी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 अगस्त 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. इस सीट में चुनाव को लेकर सत्ता दल और विपक्ष बयान दे रहे हैं. साथ ही अपने-अपने जीत के दावे भी कर रहे हैं. वहीं दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तेज तैयारी पर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतार लें, भाजपा का साधारण सा कार्यकर्ता जीतकर आएगा।

 

पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई हैं. भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी हैं. पार्टी के कार्यकर्ता चौबीस घंटे आम जानता के टच में रहते हैं, कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की सक्रियता बनी रहती है. भाजपा जहां चुनाव लड़ती हैं, जिसको भी कमल छाप मिलेगा वो विजय प्राप्त करेगा. अभी हर बूथ पर घर-घर तिरंगा कार्यक्रम होने वाला है. 11 से 15 तक घर-घर तक जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा. हमारे लिए महत्वपूर्ण ये हैं कि राज्य के लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए. कांग्रेस कितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतार ले भाजपा का साधारण सा कार्यकर्ता जीतकर आएगा. कांग्रेस के कर्ज वाले बयान पर राजेश मूणत ने कहा कि राज्य चलाने की चिंता भाजपा पर है. हमने छत्तीसगढ़ बनाया, हम ही संवारेंगे. कांग्रेस ने कितना कर्जा लिया सबके सामने है? डबल इंजन की सरकार है, अभी-अभी सरकार बनी है. सरकार को सात महीने हुए हैं. कांग्रेस तड़पने लगी है, चिंता न करें।

Share
पढ़ें   रायपुर में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना ई-वे बिल के पहुंचे दो ट्रक सामान जब्त, मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप बरामद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed