17 Apr 2025, Thu 9:06:19 AM
Breaking

CG BJP नेता निष्कासित : इस प्रकरण में पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही; किरण सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई, पार्टी ने जारी किया निष्कासन आदेश…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 अगस्त 2024

भाजपा ने अपने नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने अजय सिंह के द्वारा भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में किरण सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई की गई है|

 

बीजेपी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अजय सिंह पर एक आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है, इस विवाद के चलते अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने अजय सिंह निष्कासित कर दिया है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने दिवंगत पायलट कैप्टन श्री गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed