केंद्रीय मंत्री से कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप की भेंट : नई दिल्ली में हुई दोनों की मुलाकात, राज्य में हो रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप अपने एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव जी से सौजन्य भेंट कर, विभिन्न जनजातीय विषयों पर सार्थक चर्चा की।

 

 

 

वनमंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव को जानकारी देते हुए बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा लगभग 6.5 लाख आदिवासी परिवारों से वर्ष 2014-15 से लघु वनोपज का क्रय किया जा रहा है। इनके व्यापार में होने वाली हानि की 75 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2014-15 से 2019-20 तक की अवधि में उक्त व्यापार में रुपये 52.18 करोड़ की हानि हुई है। जिसकी 75 प्रतिशत राशि रुपये 39.14 करोड़ की प्रतिपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा ट्रायफेड को औपचारिकताओं की पूर्ति उपरांत लिखे जाने के बाद भी उक्त राशि अप्राप्त है।

वनमंत्री कश्यप ने केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव जी से आग्रह किया है कि उक्त कार्य को सुबारू रूप से संपादित करने के लिये राशि रुपये 200 करोड़ की अतिरिक्त कार्य पूंजी की भी राज्य को आवश्यकता है।
साथ ही छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार द्वारा आदिवासियों के हित के किए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया।

——///——

Share
पढ़ें   नवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : माँ वैष्णोदेवी दर्शन हेतु अब पंजीकरण के लिए अब नहीं लगानी होगी कतार, शारदीय नवरात्र के दौरान यात्रा पंजीकरण को सरल बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने स्वपंजीकरण बूथ और अत्याधुनिक पंजीकरण केंद्र की स्थापना की