7 Apr 2025, Mon 1:24:15 PM
Breaking

गौतस्करों के गाँव में IPS की रेड : जशपुर ज़िले में तस्करों के गढ़ में तड़के 4 बजे पुलिस का छापा, SP ने वसीम, उस्मान आदि को बोला – ‘पुलिस को दुश्मन मत समझो, हम आपको आईना दिखाने आये हैं, तस्करी नहीं चलने दूँगा’

प्रमोद मिश्रा

जशपुर, 07 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में गौ तस्करों के गढ़ में तड़के 4 बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान छापा मारते SP शशिमोहन ने वसीम, उस्मान आदि रहवासियों को को समझाया- ‘पुलिस को दुश्मन मत समझो, हम आपको आईना दिखाने आये हैं, तस्करी नहीं चलने दूँगा’

 

आपको बता दें गाँव साईंटाँगरटोली गौतस्करी के लिए कुख्यात गाँव है, जहां अनेक बार पुलिस वालों पर हमले भी हुए हैं। ऐसे में आज सुबह चार बजे 125 पुलिसकर्मियों की 5 टीमें लेकर एसपी शशिमोहन सिंह साईंटाँगरटोली गाँव पहुँचे, इस दौरान तड़के 4 बजे एसपी ने गाँव में छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान गांव में तस्करी के लिए रखे 35 गौवंश पुलिस ने छुड़ाए हैं, साथ ही गौ तस्करी में प्रयुक्त 14 वाहन पुलिस ने जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने सुबह की इस कार्यवाही में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ झारखण्ड की सीमा पर स्थित साईंटांगरटोली मवेशी तस्करी का बड़ा केंद्र माना जाता है। इन दिनों जशपुर जिले में गौवंशो की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रखी है। साथ ही 3 महीने में 375 गौवंशो को तस्करों से पुलिस ने छुड़ाया है।

Share
पढ़ें   शंकरगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग/ फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर लगाया गया अर्थदंड

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed