OP JINDAL की जयंती : जिंदल समूह के संस्थापक की जयंती मनाई गई, ओपी जिंदल बोले : “जो राष्ट्र के लिए अच्छा हैं, वह कंपनी के लिए भी अच्छा है”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के मंदिर हसौद मशीनरी डिवीज़न में जिंदल के संस्थापक चैयरमैन ओ पी जिंदल की जयंती मनाई गयी । ओ पी जिंदल जिन्हे प्यार और सम्मान से बाउजी पुकारा जाता हैं वह एक दूरदृष्टा थे । ओ. पी जिंदल की जीवनी उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के लिए देखे गए सपनो की याद ताज़ा कराता है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया । O पी जिंदल ने कहा कि बाउजी ने अपने कर्मयोग से अनगिनत व्यक्तियों को राष्ट्र निर्माण में सामूहिक योगदान करने के लिए प्रेरित किया और उनकी दूरदर्शिता का केंद्र बिंदु एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत था जो पुरे गर्व और स्वाभिमान के साथ विकसित औद्योंगिक राष्ट्र की कतार में खड़ा हो।बाउजी के दूरदर्शी आदर्श और सिद्धांत JSP के लिए निरंतर प्रेणा के स्त्रोत हैं जो हमे न सिर्फ राष्ट्र के निर्माण बल्कि समुदायों के सशक्तिकरण का हौसला भी देते हैं।

ओ पी जिंदल ने कहा कि बाउजी एक जन्मजात इंजीनियर थे उन्होंने स्वदेशी तकनीक पर आधारित जिंदल इंडिया नामक एक पाइप मिल की स्थापना की जिसे आज जिंदल इंडस्ट्रीज के नाम से जाता हैं । 1970 में उन्होंने जिंदल स्ट्रिप्स लिमिटेड की स्थपना की और शुरू से ही अनुसन्धान पर ध्यान दिया । ओ पी जिंदल ने कहा कि बाउजी की मौलिक सोच, बदलाव लाने का उनका जूनून और इन सबसे बढ़कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये गए उनके प्रयास ने उन्हें मशीनों से बात करने वाले शख्सियत के रूप में विश्व विख्यात कर दिया। उनका जन्म भले ही हरियाणा में हुआ हो लेकिन पूरा भारत उनकी कर्मभूमि था ।

 

 

पढ़ें   रायपुर में निज़ात अभियान के तहज जारी है लगातार कार्यवाही : फरवरी माह के विगत 10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट के 18 प्रकरणों में 26 आरोपी गिरफ्तार

O P जिंदल ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक समूह के संस्थापक और अग्रणी राजनेता होने के बावजूद बाउजी ने कभी भी अपने कार्यालय का दरवाजा बंद नहीं रखा आम हो या खास सभी के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहे।

ओपी जिंदल ने कहा कि बाउजी ने राजनीति में आकर जनसेवा की एक नई परिभाषा प्रस्तुत की शिक्षा स्वास्थ और लोगो की सम्पन्नता के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया । वे तीन बार हिसार के विधायक रहे उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से OP जिंदल ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक समूह की स्थापना कर राष्ट्र के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

ओपी जिंदल ने आगे कहा कि उन्ही के सिद्धांतो और विचारो को जिवंत कर मंदिर हसौद स्तिथ मशीनरी डिवीज़न में उनकी 94 वी जयंती मनाई गयी जहा सुबह भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शरुआत की गयी। बाउजी को याद कर मशीनरी डिवीज़न स्तिथ हेरिटेज पार्क में कारखाने के कर्मचारियों द्वारा बाउजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किये गए । साथ ही इस अवसर पर कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया तथा माना स्तिथ वृद्धाश्रम में भोजन फल एवं वस्त्रो का वितरण किया गया इस उपलक्ष्य में मशीनरी डिवीज़न के अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने बाउजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Share