CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बदला प्रोफाइल पिक्चर : सोशल मीडिया साइट्स में प्रोफाइल पिक्चर लगाया ‘तिरंगा’, CM विष्णुदेव साय ने की ये खास अपील…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश भारतीय जनता पार्टी ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चला रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया में अपनी DP और प्रोफाइल पिक्चर ‘तिरंगा’ रखने की अपील सभी से की है । इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा रखा है । सोशल मीडिया साइट ‘X’ में अपनी प्रोफाइल पिक बदलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा है :-

 

 

 

सभी प्रदेशवासियों को नमस्कार,

आज 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश में “स्वतंत्रता सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में अनेक तरह के आयोजन होंगे, इनमें तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा मेला जैसे आयोजन शामिल हैं।

तिरंगा न केवल हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता, और विविधता का भी प्रतीक है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सभी को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। आप अभी सोशल मीडिया में भी डीपी बदलकर तिरंगा लगाएं।

आइए, हम सब मिलकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

जय हिंद, जय छत्तीसगढ़

 

Share
पढ़ें   सरकार लेगी गोद : कुम्हारी हादसे में अनाथ हुई बच्ची को गोद लेगी सरकार, बच्ची की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी