7 Apr 2025, Mon 12:29:11 AM
Breaking

हिमाचल में भारी बारिश से भूस्‍खलन : 128 सड़कें बंद ; 4 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमांचल ब्यूरो

शिमला, 10 अगस्त 2024

हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 128 सड़कें बंद कर दी गईं। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अलग-अलग स्‍थानों पर आंधी और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 15 अगस्‍त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

विभाग ने शनिवार तक मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को किया स‍तर्क

तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण मौसम विभाग ने फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के प्रति लोगों को आगाह किया है। मौसम के कहर को देखते हुए मंडी में 60, कुल्लू में 37, शिमला में 21, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में चार और हमीरपुर जिले में एक सड़कें बंद हैं। साथ ही 44 बिजली और 67 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं।

चार जिलों में बाढ़ का जोखिम

अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ के जोखिम की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। अपनी यात्रा को मौसम की स्थिति को देखकर ही प्लान करने की सलाह दी गई है।

Share
पढ़ें   CG : जगदलपुर से 140 किमी दूर पलटी मालगाड़ी, छह डिब्बे पटरी से उतरे

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed