10 May 2025, Sat
Breaking

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने किया वृक्षारोपण, कहा – पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में CG में 4 करोड़ वृक्षारोपण का है लक्ष्य

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 अगस्त, 2024

‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के तहत आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा रायपुर में नीम पौधा का रोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में निहारिका बारिक सिंह, सचिव राजेश सिंह राणा, संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण रजत बंसल और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 4 करोड़ पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य है।

 

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (एसईएमएल) के लिए एसईएमएल टैलेंट एक्सबिट-02 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed