अड्डेबाजी चेकिंग से हुआ चोरी का खुलासा : राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में हुई थी चोरी, लाखों के गहने सहित 5 लाख रूपये जप्त, मुख्य आरोपी फरार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 अगस्त 2024

अज्ञात चोरो द्वारा सिविल लाइन थाना से 3.5 किलोमीटर दूर चौपाटी के पास सेक्टर 01, शंकरनगर रायपुर में मदन अग्रवाल के मकान में पीछे से दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर , सोने के कंगन एक जोड़ी , सोने का चैन (हार) एक नग, सोने की अंगूठी तीन नग, चांदी की पायल दो जोड़ी , चांदी का सिक्का चोरी कर लिया गया था। आरोपियों द्वारा चोरी करके चोरी के सामान की बटवारा मूल लाईट स्कूल के आस पास अड्डेबाजी की जगह पर किया जा रहा था, जहां बटवारें के दौरान पास में बैठे एक बच्चे ने वह घटना देख ली थी, सिविल लाईन पुलिस द्वारा अड्डेबाजी चेकिंग के दौरान वह बच्चा उसी अड्डेबाजी की जगह पर पुलिस को मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने घटना के बारे में एवं आरोपियों के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद आरोपियों की पहचान गौरव दास पिता कालीपद दास उम्र 19 साल काली मंदिर के पास सिविल लाईन रायपुर एवं बाबू बंगाली उर्फ ओप्पो के रूप में की गई।

गौरव दास की पता तलाश कर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बाबू बंगाली के साथ मिलकर चोरी की घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से 01 जोड़ी सोने का कंगन, सोने का अंगूठी 02 नग ,चांदी का पायल 01 जोड़ी, 06 नग चांदी का सिक्का 10-10 ग्राम की जप्त की गई है। आरोपी ओप्पो उर्फ बाबू बंगाली घटना के बाद से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।

 

 

 

Share
पढ़ें   अरपा महोत्सव पर नदियों और वनों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को