राजिम में दंतैल हाथी का आतंक : वन विभाग ने 20 से अधिक गांव में जारी किया अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

राजिम,16 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर ग्रामीण इलाकों में आने लगे है, वहीं राजिम में भी दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है,यहां फिंगेश्वर – छुरा मार्ग को क्रॉस कर सिलियारी बाहरा क्षेत्र में दंतैल हाथी पहुंचा है । 20 से अधिक गांव में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है ।

 

 

आपको बात दे महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम केशवा में एक गुस्साए दंतैल हाथी ने युवक को कुचल दिया. युवक का नाम मेघराज चंद्राकर है. 34 साल का युवक अपने खेत देखने गया था तभी हाथी वहां पहुंच गया और उसे कुचल दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Share
पढ़ें   शंभू बॉर्डर पर 2 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी, आज पंजाब में रेल रोको आंदोलन, किसानों और सरकार के बीच होगी बात