11 Apr 2025, Fri
Breaking

CG में सौम्या, रानू और विश्नोई के ठिकानों पर ACB की रेड : आय से अधिक संपत्ति मामले में पड़ी रेड, भिलाई और कोरबा में कारोबारियों के यहां पहुंची ACB की टीम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के सेंट्रल जेल में बंद सौम्या चौरसिया, रानू साहू और समीर विश्नोई के ठिकानों पर आज सुबह से ही ACB की टीम ने छापा मारा है । जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में 19 जगहों पर छापेमारी की है। जेल में बंद समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर दबिश दी गई है।

 

बताया जा रहा है कि ACB की एक टीम ने राजस्थान और झारखंड में भी छापेमारी की है। राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। टीम इस कार्रवाई के लिए 48 घंटे पहले ही राजस्थान रवाना हो गई थी।

तीनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है। फिलहाल तीनों कोयला लेवी मामले में सेंट्रल जेल में बंद हैं।

3 राज्यों में रेड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों राज्यों में रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थी। दूसरे राज्य जाने वाली कई टीमों को 14 अगस्त को ही रवाना कर दिया था। फिलहाल ACB की टीम इन जगहों पर जांच पड़ताल कर रही है।

भिलाई में ACB की रेड

भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी और होटल व्यवसायिक अनिल कुमार पाठक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में रेड की कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 4 गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे हैं।

कोरबा में EOW और ACB की रेड

पढ़ें   भरोसे का बजट : जिला कांग्रेस प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया बजट को आम लोगों के भरोसे का बजट, शर्मा ने कहा - 'प्रदेश की नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा बजट'

कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर EOW और ACB की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यहां तड़के सुबह टीम पहुंची है। 2 गाड़ियों 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। टीम सुबह से ही अंदर घुसकर दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed