4 Apr 2025, Fri 1:07:30 AM
Breaking

नेक कार्य : प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग ने कोरोना से लड़ने दी सहायता राशि, मुख्यमंत्री कोष में प्रदान किये 51 हज़ार रुपये

कोरोना से जहाँ सारा जहान लड़ रहा है तो वही समाज मे कुछ ऐसे लोग भी है जो लगातार लोगों की सहायता करने में लगे है । कोरोना से आमजनों को कोई तकलीफ न हो इसी बात को ध्यान में रखकर महिला कॉग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कांति नाग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वाइरस (कोविड-19) से बचाव एवम राहत कार्य हेतु 51000.00 राशि प्रदान किए । आपकोबात दे कि कांति नाग अंतागढ़ विधायक अनूप नाग की धर्मपत्नी है साथ ही प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष भी है ।

 

Share
पढ़ें   राज्य शासन को इस वितीय वर्ष में रिकार्ड रेवेन्यु प्रदान करेगी एसईसीएल

 

 

 

 

 

 

You Missed