12 May 2025, Mon 11:16:42 AM
Breaking

CG के चाँपा में सलमान ने अपने बच्चों को बेरहमी से मारा : घटना में एक बच्ची की दर्दनाक मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती

हेमंत पटेल

जाँजगीर-चाँपा, 18 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। सनकी और बेरहमी पिता ने बच्चों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

 

जानकारी के अनुसार दो बच्चे पर लात घुसे डंडा और बेल्ट से पिता ने ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना चाम्पा मिशन फाटक के पास की बताई जा रही है। इस घटना से 8 वर्षीय बालिका अलीषा परवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन अलिना परवीन गंभीर रूप से घायल हैं, उनका बीडीएम अस्पताल चांपा में ईलाज चल रहा है।

घटना के बाद घायल बच्चे और मृत बालिका को परिजनों ने ईलाज कराने बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। फ़िलहाल आरोपी पिता सलमान ख़ान को चांपा पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : कांग्रेस के दिग्गज हुए चिंतन शिविर के लिए रवाना...बस्तर सांसद दीपक ने साधा BJP पर निशाना, बोले बैज-'बस्तर में BJP की मेहनत खोदा पहाड़, निकली चुहिया की तरह होने वाली है।'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed