10 Apr 2025, Thu 8:09:43 PM
Breaking

रक्षाबंधन कार्यक्रम : प्रेमनगर विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार, केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओ सहित प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को बाँधी राखी

प्रमोद मिश्रा
प्रेमनगर, 18 अगस्त 2024

रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व प्रेमनगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम श्रीनगर में भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर की बहनों द्वारा स्थानीय भाजपा कार्यालय में रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं सहित विधायक भूलन सिंह मरावी को भी राखी बांधी रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री राजवाड़े ने रक्षाबंधन की सभी को बधाइयां दी।

 

सूरजपुर महिला मोर्चा की महामंत्री बीना गुप्ता व नूतन विश्वास ने बताया कि इस वर्ष देश के जवानों के लिए सूरजपुर भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा 4500 राखियां बनाकर देश के जवानों के लिए भेजी गई है ताकि उन्हें यह एहसास हो कि जिस तरह से वे देश के दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं उसी तरह हम बहने भी उनके लंबी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं जो हमें एक दूसरे को एकता में बांधे रखते हैं राखी का त्यौहार भाई बहनों का बहुत ही पावन त्यौहार है हम सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई देते हैं आज के इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ों के साथ विधायक भूलन सिंह मरावी महिला मोर्चा की महामंत्री बीना गुप्ता , नूतन विश्वास,संत साहू, महादेव सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, सुमंत साहू ,गजेंद्र सिंह, कुसुम लता, शकुंतला देवांगन, रामनिवास साहू सहित कार्यकर्तागड़ मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   ....तो MP में रिलीज नहीं हो पाएगी पठान : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने को लेकर जताई आपत्ति, कहा - 'दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है...नहीं तो एमपी में रिलीज करने पर विचार किया जाएगा..'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed