उदयपुर हिंसा मामला : कड़ी सुरक्षा में हुआ छात्र देवराज का अंतिम संस्कार; स्कूल-कॉलेज बंद, पूरे शहर में पुलिस तैनात, इंटरनेट भी बंद

CRIME Exclusive Latest राजस्थान

ब्यूरो रिपोर्ट

उदयपुर, 20 अगस्त 2024

उदयपुर चाकूबाजी में घायल हुए छात्र देवराज की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया कड़ी सुरक्षा में किया गया. शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चौराहों और छतों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी निगरानी रख रहे हैं. वहीं, देवराज के घर से श्मशान घाट तक निकाले गए जुलूस के मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की गई.

 

 

सांसद मुन्नालाल ने घटना पर जताया दुख और की जांच की मांग

उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा ने कहा कि यह पूरे समाज और समुदाय के लिए दुखद घटना है. मेवाड़ हमेशा से एकजुट रहा है, लेकिन जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो इससे सामाजिक जीवन हिल जाता है. इस घटना से लोगों में गुस्सा है… अगर अपराधी के पीछे कोई पारिस्थितिकी तंत्र है तो उसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

परिजनों ने शव लेने से कर दिया था इनकार

सोमवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था और दोषी को सजा देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई करने पर सहमति बनी थी.

इसके बाद मोची समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंती भाई, परिजनों, समाज के लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत हुई. इसमें सुबह 7 बजे छात्र का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी. सुबह 5:30 बजे शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. जिला प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था. वहीं मंगलवार को भी जिले में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. हालांकि मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी.

पढ़ें   188 विद्यार्थी यूक्रेन से लौटे : छत्तीसगढ़ के 188 विद्यार्थी यूक्रेन से लौटे, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर वाहन और ठहरने के साथ भोजन की भी कराई जाएगी व्यवस्था, एयर टिकट कराकर भेजा जायेगा घर

क्लास में साथ पढ़ने वाले छात्र ने चाकू से किया था हमला

देवराज पर पिछले सप्ताह कथित तौर पर उसी की कक्षा के एक लड़के ने चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वह घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. हालांकि, मौत से पहले उसकी बहनों ने अस्पताल जाकर उसे रखा बांधी थी. देवराज की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और परिवार के लिए न्याय की मांग रहे हैं.

.

क्लास में साथ पढ़ने वाले छात्र ने चाकू से किया था हमला

देवराज पर पिछले सप्ताह कथित तौर पर उसी की कक्षा के एक लड़के ने चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वह घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. हालांकि, मौत से पहले उसकी बहनों ने अस्पताल जाकर उसे रखा बांधी थी. देवराज की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और परिवार के लिए न्याय की मांग रहे हैं.

चाकूबाजी के बाद पूरे शहर में हो गया था बवाल

चाकूबाजी की घटना के बाद पूरे शहर में बवाल हो गया था. घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान बाहर खड़े वाहनों में लोगों ने आग भी लगा दिया था और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लोगों को समझाया और स्थिति पर काबू पाया. वहीं, घटना के बाद से पूरे शहर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. साथ ही धारा 163 भी लागू कर दिया गया था.

पढ़ें   पत्रकार रजत शर्मा को लेकर गौतम गंभीर का बेहद तीखा ट्वीट : पत्रकार रजत शर्मा की खबर के बाद गंभीर का विराट जवाब, गंभीर ने लिखा - '....यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं'

आरोपी छात्र के किराए के घर को भी तोड़ा गया

इस घटना के बाद प्रशासन ने आरोपी छात्र के घर को भी तोड़ दिया था. हालांकि, जिस घर को तोड़ा गया था, उस घर में आरोपी छात्र का परिवार किराए पर रहता था. किराए के घर पर बुलडोजर चलने से सियासत भी गरमा गई थी. विपक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार की इस बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाया था.

Share