केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ दौरे पर : नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक, एन.सी.बी. ऑफिस रायपुर का करेंगे उद्घाटन, जानिए त्रिदिवसीय कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 अगस्‍त, 2024
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्‍त, 2024 तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे । केन्‍द्रीय मंत्री का आगमन 23 अगस्त 2024 को रात्रि 10 बजे होगा ।

अपने प्रवास के दौरान केन्‍द्रीय गृह मंत्री 24 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे । इसके बाद, इसी दिन सुबह 11:30 बजे होटल मेफेयर, रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे । इस बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे ।

केन्‍द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे एन.सी.बी. ऑफिस, रायपुर का उद्घाटन करेंगे एवं समीक्षा बैठक में भाग लेंगे । इसके पश्‍चात् होटल मेफेयर, रायपुर में दोपहर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे ।

 

 

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : मंत्रालय में 15 अगस्त से बदल जाएगा कामकाज का तरीका; अब नहीं रुकेगी फाइलें; E-ऑफिस में बदलेंगे दफ्तर, सरकारी कार्यों में आएगी तेजी