ICC चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय बने जय शाह : एक दिसंबर से संभालेंगे पद, जानें कितने दिनों का रहेगा कार्यकाल? पढ़े पूरी ख़बर…

Bureaucracy Exclusive Latest National खेल

खेल डेस्क

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे,आईसीसी के अनुसार, जय शाह एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा था और उन्हें निर्विरोध अगला अध्यक्ष चुना गया है।

 

 

 

आईसीसी के अनुसार, जय शाह एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा था और उन्हें निर्विरोध अगला अध्यक्ष चुना गया है। बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था जिससे खेल की वैश्विक संचालन संस्था में जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख का संभाल रहे थे।

Share
पढ़ें   CG में IAS अफसरों के तबादले : रानू साहू के साथ बदला गया कई IAS अफसरों का प्रभार, संजय अलंग को रायपुर संभाग के आयुक्त की मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट