13 Apr 2025, Sun 11:24:37 PM
Breaking

डिप्टी CM विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की बातचीत : सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करने का दिया आश्वासन

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 अगस्त, 2024

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों की चिंताओं और सवालों का समाधान करते हुए यह आश्वासन दिया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि रिजल्ट की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पूरी हों। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर गंभीर है और इसमें किसी भी प्रकार की देरी नही होगी।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट: सहकारी समितियों के 13,000 कर्मचारी हड़ताल पर, राइस मिलरों ने कस्टम मिलिंग से किया इनकार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed