9 Apr 2025, Wed 3:09:21 PM
Breaking

दो सितंबर को छत्तीसगढ़ की महतारियों के खातों में डलेगा पैसा : CM विष्णुदेव साय डालेंगे महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की राशि, तीजा का देंगे उपहार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।

 

Share
पढ़ें   राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है इस बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी : अरुण साव

 

 

 

 

 

You Missed