2 Apr 2025, Wed 11:55:56 PM
Breaking

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : 05 मदिरा भट्टियों से 525 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 6000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद

प्रमोद मिश्रा
महासमुंद 31 अगस्त 2024

अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 30 अगस्त को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी टीम सरायपाली द्वारा ग्राम परसा पाली गौठान के पास दबिश दी गयी। आबकारी टीम को आता देख आरोपी फरार हो गए। झोपड़ी की तलाशी ली जाने पर पांच नग चढ़ी भट्टी से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया। मौक़े पर 525 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मूल्य 1,05,000 रुपए तथा 6000 किलोग्राम महुआ लाहन मूल्य 3,00,000 रुपए एवं पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई, जिसे कब्जे आबकारी लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) क, च, एवं 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली के नेतृत्व में की गयी, जिसमें नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना, आरक्षक राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, संजय मरकाम एवं आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Share
पढ़ें   दर्दनाक हादसा : महासमुंद में ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत, देखिये घटनास्थल की दर्दनाक वीडियो

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed