4 Apr 2025, Fri 4:41:43 AM
Breaking

रायपुर SSP ने देर रात दो होटलों में दी दबिश : देर रात तक खुले होटल और रेस्टोरेंट पर को गई कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 सितंबर 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह रायपुर रात्रि गश्त पर देर रात निकल अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस व सिविल लाईन थाने पहुंचे। उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर वीआईपी रोड पर एक विशेष *एसपी क्रैक टीम* द्वारा अधिकृत समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट को चेक किया गया।

ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट – फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक कार्यों में पाए जाने पर उनको थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी सिविल लाईन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहें।

 

Share
पढ़ें   CG में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या : जादू - टोने की शक में उतारा मौत के घाट, चार दिन पहले छरछेद में भी हुई ऐसी घटना, संदेहियों को पुलिस ने लिया...

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed