10 Apr 2025, Thu 6:42:32 AM
Breaking

CG शराब घोटाला : आबकारी अधिकारियों ने रिश्‍वत से कमाए 57 करोड़, EOW ने किया दावा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 2 सितम्बर 2024

पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में हुए 2,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में संलिप्त सभी अफसरों से पूछताछ की जा रही है। अब तक शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में 20 में से 15 अफसरों से पूछताछ की जा चुकी है। ये वही अफसर हैं, जिन्होंने सिंडीकेट के साथ मिलकर पांच साल में लगभग 172 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

ईओडब्ल्यू द्वारा पेश की गई चालान की कॉपी बताती है, कि इन अफसरों की कमाई चुनावी वर्ष यानी कि 2022-23 में पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी हो गई।

आरोप पत्र के अनुसार चुनावी वर्ष में 2022-23 में यह कारोबार 200 ट्रक से बढ़कर 400 ट्रक प्रतिमाह हो गया था। जिससे अफसरों को 150 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से मिलने वाली रिश्वत की राशि दोगुनी हो गई और 2.40 करोड़ रुपये की जगह 4.80 करोड़ रुपये प्रतिमाह मिलने लगे।

इस हिसाब से सिर्फ चुनावी वर्ष में ही इन सभी अफसरों ने 20 अफसरों ने 57 करोड़ रुपये रिश्वत के जरिए कमाए हैं। ईओडब्ल्यू के आरोप पत्र में नाम आने और पूछताछ होने के बावजूद अभी भी ये अफसर आबकारी में ही अहम पदों पर बने हुए हैं।

Share
पढ़ें   जशपुर की बबीता के दिल का हुआ सफल ऑपरेशन, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में लगायी थी फरियाद : चिरायु टीम के माध्यम से एम्स में हुआ ऑपरेशन, माता-पिता ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति जताया आभार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed