11 Apr 2025, Fri 3:24:39 AM
Breaking

देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का हुआ शुभारंभ : उल्लास साक्षरता रथ की गई रवानगी, आज साक्षरता पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 सितंबर 2024

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज पूरे प्रदेश में देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में उल्लास साक्षरता रथ को हर्षाेल्लास पूर्वक रवाना किया गया और साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी और उल्लास साक्षरता रैली का आयोजन किया गया।

 

स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से उल्लास शपथ भी दिलाई गई। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष, कलेक्टर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, प्रमुख नागरिक, और साक्षरता से जुड़े अधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदेश के कई स्थानों पर उल्लास साक्षरता संबंधी नारों का दीवारों पर लेखन भी किया गया। इसके अलावा, 2 सितंबर को साक्षरता पर केंद्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग, और रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में साक्षरता की अलख जगाना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाना है।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में मां और बेटी की हत्या : तस्वीरें देखकर सहम जाएंगे आप.... मां और बेटी की हत्या के बाद किया गया जलाने का प्रयास..कसडोल के भदरा की घटना.देखें तस्वीरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed