4 Apr 2025, Fri 11:41:53 AM
Breaking

कांकेर ब्रेकिंग : लोहत्तर थाना में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली; प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर, मामले की जाँच में जुटी कांकेर पुलिस

सतीश कुमार

कांकेर, 05 सितम्बर 2024

अभी अभी ज्ञात सूत्रों से कांकेर लोहत्तर थाना में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली जिससे की वह गंभीर रुप से घायल हुआ है भानुप्रतापपुर हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है |

 

बता दें कि आरक्षक का नाम जागृत भंडारी है तथा वह कुछ दिनों से शांत रहा करता था आज सुबह ही उसने एसएलआर रायफल से खुद को गोली मार ली जिसका कारण अभी तक अज्ञात है | उक्त घटना की पुष्टि कांकेर एएसपी मनीषा रावटे ने की है |

Share
पढ़ें   CG में शराब प्रेमियों को लगेगा झटका : देशी शराब के पौवा, अद्धी और बोतलों के दामों में होगी बढ़ोतरी, देशी और विदेशी शराब के भी दामों में होगी बढ़ोतरी

 

 

 

 

 

By Desk