- लोक जागरण और लोक कल्याण पत्रकारिता के सूत्र :- प्रो बलदेव भाई शर्मा
प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 6 सितम्बर 2024
गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता के दो सूत्र हैं पहला लोक जागरण और दूसरा लोक कल्याण। पत्रकारिता के छात्रों को हमेशा सीखते रहना चाहिए और सच का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में विद्यार्थी मोबाइल पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। उन्हे तकनीकी और शिक्षा के साथ साथ संस्कारित होने की भी आवश्यकता है।
इस अवसर पर कुलसचिव सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों और विद्यार्थी के बीच सम्मान को दिखाता है। हम हमेशा अपने अधिकार की तो बात करते हैं, लेकिन हमें कर्तव्यों को में भूलना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर विश्विद्यालय के उपकुलसचिव श्री सौरभ शर्मा, पंकज नयन पाण्डेय, डॉ. शाहिद अली, शैलेंद्र खंडेलवाल, डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ. राजेंद्र मोहंती, डॉ. नृपेन्द्र शर्मा, डॉ. आशुतोष मंडावी समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे