7 Apr 2025, Mon 1:05:17 AM
Breaking

जल जीवन मिशन योजना समीक्षा बैठक : अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती; 10 ठेकेदारों का अनुबंध किया निरस्त, प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने दिए सख्त निर्देश

प्रमोद मिश्रा

कांकेर, 07 सितम्बर 2024

कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने आज जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों के अब तक की प्रगति की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान अधूरे निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 10 ठकेदारों से अनुबंध निरस्त कर दिया है.

 

दरअसल, समीक्षा में यह जानकारी सामने आई कि जल जीवन मिशन के तहत 192 टंकी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 191 कार्य प्रगतिरत है. योजना के तहत किये जा रहे कार्य अभी भी अधूरे पड़े है. उन ठेकेदारों को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला. निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 10 फर्मों का अनुबंध निरस्त कर उनके खर्चे और जोखिम पर अन्य एजेंसियों से कार्य कराए जाने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के सभी प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने और आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

Share
पढ़ें   जन्मदिन विशेष : अपने जन्मदिवस के मौके पर शशांक रजक ने बांटा जरूरतमंदों को कंबल, राष्ट्रवाद से भरे माहौल में ली हिंदुत्व की रक्षा की शपथ

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed