दामिनी एप्प करेगा आकाशीय बिजली से अलर्ट : कलेक्टर ने की एप्प डाउनलोड करने की अपील, आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान, आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी आसानी से कर सकते है प्राप्त

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 10 सितम्बर 2024

आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन व पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित की गई है। इस एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान (20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन व पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों को दामिनी एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है।

 

 

 

दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share
पढ़ें   आपकी बात- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ : लोकवाणी में सीएम भूपेश बघेल बोले : "महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान....तीन वर्षों में सामर्थ्यवान हुई प्रदेश की महिलाएं.."