प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 सितंबर 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में काफी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए हैं । सीएम ने आज सभी जिलों के कलेक्टरों को जर्जर स्कूलों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं । सीएम ने स्पष्ट और सीधे तरीके से कहा है कि स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । सीएम ने निर्देश देते कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें, गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी ।
सीएम ने सख्त निर्देश देते कहा कि गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी, कलेक्टर अपने ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें और स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें ।
सीएम ने पीएम श्री योजना में खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया है ।