4 Apr 2025, Fri 3:05:56 PM
Breaking

अनंत चतुर्दशी कल : गणपति विसर्जन पर भद्रा का साया, यहां जानें बप्पा की विदाई का सही मुहूर्त…

प्रमोद मिश्रा

धर्म विशेष, 16 सितंबर 2024

हिंदू धर्म में भाद्रा काल को अशुभ माना जाता है. इस अवधि में कोई भी कार्य करना अच्छा नही माना जाता है. ऐसे में इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन भद्रा का साया है. जिसके चलते बप्पा की विदाई के शुभ मुहूर्त को लेकर लोग बहुत कंफ्यूज हैं कि आखिर किस समय मूर्ति को विसर्जित किया जाए. अगर आप 10 वें दिन गणपति विसर्जन कर रहे हैं, तो यहां पर भद्रा और शुभ मुहूर्त कब से कब तक है बताया जा रहा है, ताकि आप विधि-विधान के साथ बप्पा की विदाई कर सकें.

 

कब से कब तक भद्रा साया
आपको बता दें कि चतुर्दशी मुहूर्त 10 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएगा और 17 सितंबर को 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस लिहाज से अनंत चतुर्दशी 17 को है. इस दिन भद्रा सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.

गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त
पहला शुभ मुहूर्त सुबह 9 :10 मिनट पर शुरू हो जाएगा और ये दोपहर 1:46 मिनट पर रहेगा. दोपहर के मुहूर्त की बात करें तो ये 3:18 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 04 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगा. वहीं, शाम के मुहूर्त की बात करें तो ये शाम को 07 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा और रात को 9:19 मिनट पर समाप्त होगा.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ पहुँचे BJP के प्रदेश प्रभारी : प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने अगले विधानसभा चुनाव में जीत की कही बात, माथुर बोले : "छत्तीसगढ़ में कोई चुनौती नहीं..छत्तीसगढ़ की जनता और धरती को प्रणाम करता हूं"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed