जगदलपुर में ट्रेन हादसा : 30 लोगों की टीम ने रातभर काम कर 21 घंटे में ट्रैक को किया क्लियर, दो लोडेड एचआर कॉइल वैगन भी पटरी से उतरे

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 16 सितंबर 2024

नगरनार प्लांट से एचआर क्वाइल लेकर जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे दो लोडेड एचआर कॉइल वैगन भी पटरी से उतर गए। इस घटना से क्षेत्र में आवागमन बाधित रहा।

 

 

रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एमएफडी की टीम को मौके पर भेजा। 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा किया गया और वैगन को फिर से पटरी पर लाया गया।

इस पूरे कार्य में 30 लोगों की टीम रातभर काम करती रही। 21 घंटे बाद ट्रैक को क्लियर कर दिया गया और ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया है।

एनएमडीसी स्टील लिमिटेड की ओर से घटना में हुए खर्च का भुगतान किया जाएगा।

Share
पढ़ें   फेंकवा दिए गए घर में रखी देवी देवताओं की तस्वीर.. कहा-'प्रार्थना करो, रोशनी आ जायेगी।'..VHP ने कराई घर वापसी और बचाया अंधविश्वास से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *