बीजापुर, 06 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। यह मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। वहीं अब पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अब उसे बीजापुर लाया जा रहा है।
SIT ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार मुकेश का मर्डर करने वाले हत्यारे पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे। मर्डर के बाद वो बीजापुर से फरार हो गया था। हत्यारोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब पुलिस उसे बीजापुर ले जाकर पूछताछ करेगी।