सतीश कुमार
बिलासपुर, 16 सितम्बर 2024
प्रदेश में धोखाधड़ी का मामला लगातार सामने आ रहा है। ठग आए दिन अलग अलग तरीके से लोगों को अपनी जाल में फंसाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां एक अधेड़ के साथ धोखाधड़ी किया गया है। बताया जा रहा है कि ठग ने अधेड़ से 16.50 लाख ऐठे है।
जानकारी के अनुसार, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां पुलिस ने एक अधेड़ की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अधेड़ ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ठग ने उसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग,मनी लांड्रिंग केस में FIR का झांसा दिया था और CBI जांच करने का हवाला दिया था।
पीड़ित ने बताया कि उनके पास एक फर्जी कॉल आया था। कॉल में खुद को कस्टम अधिकारी बताया था। जिसके बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग,मनी लांड्रिंग केस में FIR का झांसा दिया था और CBI जांच करने का हवाला देते हुए ठग ने अधेड़ से 16.50 लाख वसूल लिए। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।