प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 सितंबर 2024
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र के आवास हितग्राहियों के खातों में मोर आवास – मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली किश्त डालने वाले हैं । जानकारी के मुताबिक देश भर के 5 लाख परिवारों और प्रदेश के 23 हजार परिवारों के खातों में आज पहली किश्त के रूप में 40 – 40 हजार की पहली किश्त डाली जाएगी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कई कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजकर 30 मिनट में अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं । अरविंद केजरीवाल अगले चुनाव तक सीएम नहीं रहेंगे । उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह देखना दिलचस्प होगा ।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज और कल मांस और मटन की बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी । दरअसल, आज अनंत चतुर्दशी है और कल पर्युषण पर्व है, ऐसे में दुकानें बंद रहेगी ।