प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पर्यावरण सरंक्षण मंडल द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा । सिंगल यूज प्लास्टिक की थीम पर बने प्रदर्शनी में डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से पर्यावरण को कैसे सरंक्षित रखा जा सकता है, इस विषय पर बेहद अच्छे ढंग से प्रस्तुति दी गई है ।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल की प्रदर्शनी में प्रवेश द्वार पर ही ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध का संदेश दिया गया है। प्रवेश द्वार पर ही बड़े आकर्षक ढंग से यह लिखा गया है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर दिनांक 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी जिन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनका भी चित्र बनाकर उल्लेख किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मण्डल की पूरी प्रदर्शनी डिज़िटल है। डिज़िटल में ही मण्डल के कार्यकलाप, उपलब्धियाँ, योजनाएँ एवं विभिन्न विषयों पर चलाये जा रहे जन-जागरूकता अभियान को दर्शाया गया है। मण्डल की प्रदर्शनी में मण्डल द्वारा तैयार की जा रही अत्याधुनिक केन्द्रीय प्रयोगशाला का भी माॅडल रखा गया है एवं एक फिल्म के माध्यम से प्रयोगशाला एवं उसके उपकरणों के बारे में जानकारी दी जा रही है। मण्डल के स्टाॅल में दर्शकों के साथ छात्र-छात्राओं की भी भारी भीड़ है जो सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर अपनी जिज्ञासाएँ मण्डल के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के समक्ष रख रहे हैं। विदित हो कि सर्वश्रेष्ठ स्टाॅल की श्रेणी में आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण मण्डल के स्टाॅल को विशेष पुरस्कार दिया गया है जो मण्डल के लिए एक उपलब्धि है।