9 Apr 2025, Wed 4:31:25 PM
Breaking

VIDEO, जब कांग्रेस विधायक के भाषण पर जमकर बजी तालियां : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने जीता अपने भाषण से लोगों का दिल, जब शकुंतला ने कहा – ‘हम तो सबके विधायक हरन, हम हमेशा चाहे कांग्रेस होयय, बीजेपी होयय..सब कार्यकर्ता के इज्जत करथन.’, लोगों ने बजाई जमकर ताली, देखें अनकट वीडियो

स्पेशल स्टोरी

रायपुर, 05 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा से विधायक शकुंतला साहू उस दिन से चर्चा में आ गई, जब उनको कसडोल जैसे बड़े विधानसभा से टिकट मिला । बड़े-बड़े कद्दावर चेहरों को टिकट न देते हुए कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जिला पंचायत सदस्य रही, शकुंतला साहू पर दांव लगाया । इस निर्णय ने सबको हैरान किया लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम आया और चुनाव में शकुंतला साहू की 48 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीत हुई, तो लोग इससे और ज्यादा हैरान हुए साथ ही शकुंतला साहू का लोहा भी मानने को मजबूर हो गए । शकुंतला साहू की इतनी बड़ी जीत की किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी क्योंकि कसडोल विधानसभा से बीजेपी से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल चुनाव लड़ रहे थे । बावजूद, इसके शकुंतला ने अपने जीत से लोगों को दांतों तले अंगुली चबाने पर मजबूर कर दिया । अपने साफ छवि और स्पष्ठवादिता के नाम से पहचान बनाने वाली शकुंतला साहू पर पार्टी ने भी भरोसा जताया और सरकार में संसदीय सचिव की पद की जिम्मेदारी दी गई ।

 

दरअसल, शकुंतला साहू कसडोल विधानसभा के ही रसौटा ग्राम की रहने वाली है । ऐसे में कसडोल विधानसभा के लोगों को विधायक शकुंतला अपने घर के सदस्य जैसी लगती हैं । जब ग्रामीणों और विधायक के बीच बातचीत भी होती है, तो ग्रामीण परिवेश में जो भाषा या शब्दों का इस्तेमाल होना चाहिए वो देखने को मिलता है ।

कसडोल की विधायक शकुंतला साहू अपने क्षेत्र में जिस गांव में भी जाती हैं, छत्तीसगढ़ी भाषा में हो भाषण देती है । इन दिनों सोशल मीडिया पर विधायक शकुंतला साहू की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लोग उनके भाषण को सुनकर खूब ताली बजा रहे हैं । दरअसल, वीडियो एक कार्यक्रम की है जिसमें शकुंतला साहू सभी लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि गांव में अगर किसी भी पार्टी के नेता आते हैं, तो उनको इज्जत सभी को देना चाहिए साथ ही किसी का विरोध या उपहास नहीं करना चाहिए । यहां आपको बता दे कि इसी कार्यक्रम में विधायक के पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनका विरोध किया जिसपर विधायक ने उनकों जवाब दिया । यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।

पढ़ें   विश्व आदिवासी दिवस : विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू, सामुदायिक भवन और खाद गोदाम निर्माण कराने की घोषणा

अगर आप शकुंतला साहू के पूरे वीडियो को देखे, तो साफ समझ आ रहा है कि वो लोगों से अपील करने के साथ कह रही हैं कि मैं सबकी विधायक हूँ । इसलिए कांग्रेस, बीजेपी या अन्य पार्टी के साथ किसी पार्टी के भी लोग क्यों न हो उनकी भी इज्जत और सम्मान करती हूँ । शकुंतला लोगों से अपील कर रहीं है कि सभी को सभी पार्टी के नेताओं की इज्जत करनी चाहिए । शकुंतला अपने भाषण में कह रही हैं कि विधायक रहे या न रहे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा हमेशा करेंगी । शकुंतला के भाषण पर जनता की जोरदार तालियां भी बज रही है ।

देखें पूरा वीडियो

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed