पलटवार : संसदीय सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने डी पुरंदेश्वरी के बयान को बताया आपत्तिजनक, शकुंतला साहू बोली : “बयान को वापस लेकर तुरंत माफी मांगे पुरंदेश्वरी”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए बयान को लेकर संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता शकुंतला साहू ने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि ऐसा बयान किसी पार्टी की प्रदेश प्रभारी को शोभा नहीं देता है, यह बयान काफी आपत्तिजनक और निंदनीय है । इस बयान पर डी पुरंदेश्वरी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए ।
प्रदेश प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि ऐसे बयान से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी की प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में क्या सोचती है । शकुंतला साहू ने कहा की तल्ख शब्दों में कहा कि यह बयान कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ की जनता की चुनी हुई सरकार का माहौल बनाने वाला बयान है और ऐसे बयान को छत्तीसगढ़ की जनता कभी पसंद नहीं करेगी ।

 

 

 

प्रदेश प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि एक तरफ बीजेपी अपने आप को संस्कार वाली पार्टी कहती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी द्वारा दिया गया बयान साफ दर्शाता है कि बीजेपी पार्टी में कहने को कुछ और रहता है जबकि वास्तविकता कुछ और ही है । प्रदेश प्रवक्ता शकुंतला साहू हैं कहा कि ताज्जुब की बात यह है कि प्रदेश प्रभारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़िया होने का ढोल पीटने वाले बीजेपी नेता अभी तक खामोश है, कोई भी छत्तीसगढ़ का बीजेपी नेता इस बारे में कोई भी बयान नहीं दे रहा है । ऐसे में साफ जाहिर होता है कि अपने आप को छत्तीसगढ़िया कहने वाले बीजेपी नेताओं का सोच छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति कैसा है ।

पढ़ें   पांच लाख का इनामी नक्सली व दो लाख की इनामी महिला नक्सली ने विकास में भागीदारी निभाने व मुख्यधारा से जुड़ने के लिए किया आत्म समर्पण

शकुंतला बोली – जनता ने 2018 में दिखा दिया बीजेपी को आईना

कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सीटों पर लाकर बता दिया कि कौन बह जाएगा । शकुंतला साहू ने कहा कि 2018 में आंधी में बीजेपी भ गई शायद इस बात को बीजेपी अभी तक भूली नहीं है इसलिए ऐसा बयान प्रभारी दे रहीं है ।

डी पुरंदेश्वरी ने दिया था यह बयान

बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर के आखिरी दिन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भरी सभा में छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कह दिया कि, भाजपा यदि पीछे मुड़ कर थूकेगी तो भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्री मंडल बह जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की पीठ पर चाकू चलाया है। डी पुरंदेश्वरी के इस बयान के बाद अब राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है।

Share