LIVE CG : CM भूपेश बघेल के साथ 9 मंत्रियों की कांग्रेस भवन में PC, CM बोले : “पूरी BJP पुरंदेश्वरी के बयान पर कोई बात नहीं कर रहीं यह बताती है कि पूरी बीजेपी उनके बयान का समर्थन कर रहीं”, देखें लाइव

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है । पीसी में 7 मंत्री उपस्थित है जिनमें कवासी लखमा, शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर,उमेश पटेल,अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद है ।

 

 

राजीव भवन में मुख्यमंत्री समेत 9 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस,
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
भाजपा के द्वारा चिंतन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व और पदाधिकारी शामिल हुए थे। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अमर अग्रवाल को आमंत्रित नहीं किया गया था।
बस्तर में भाजपाइयों ने चिंतन शिविर का आयोजित हुआ, वहाँ चिंता आदिवासियों के लिए, नक्सल समस्या के लिए नहीं था। उनके मुद्दे थे धर्मांतरण, छत्तीसगढ़ की सरकार, उनकी चिंता थी OBC वर्ग को साधना।
उनके चिंतन में यहाँ के मंत्रिमंडल के लिए ही था।
भाजपा प्रभारी ने एक बात कही थी ‘हमारी सबसे बड़ी चुनौती CM और मुख्यमंत्री का किसान होना है’ बताया था।
मंत्रिमंडल और CM का किसान होना उनके लिये सबसे बड़ी चुनौती थी।
भाजपा प्रभारी ने कहा-‘थूक देंगे तो सरकार बह जाएगी’
ये छत्तीसगढ़ की धरती माता कौशल्या, माता शबरी की है, मिनी माता की है। यहाँ नारियों की पूजा होती है। हमारे व्यवहार में लिगांनुपात महिलाओं का सबसे अच्छा है। यहां पर्दा प्रथा नहीं है।
छत्तीसगढ़ में हमेशा नारियों का सम्मान रहा है।
पुरंदेश्वरी के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, वो भी सम्माननीय हैं।
भाजपा प्रभारी ने कहा
‘भाजपा के कार्यकर्ता थूकेंगे, तो मंत्रिमंडल बह जाएगा।’
इतनी ज्यादा नफरत मन में है भाजपा के। पहले मैं किसान हूँ, फिर बाद में मुख्यमंत्री हूँ। मतलब इन्होंने किसान पर थूकने की बात कही है।
इन्होंने किसानों पर थूकने की बात कही है। ये मंत्रिमंडल राज्य का प्रतिनिधित्व करती है। इसका मतलब प्रभारी के मन में घृणा है। नफरत है।
ऐसा बयान छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया का अपमान है। इनकी सोच, इन्हें मुबारक।
हमारे मन में नफरत, घृणा नहीं है।
इस धरती में प्रेम बाँटा जाता है। ये लोग नफरत की फसल बो रहे हैं।
इस बयान में भाजपा के तरफ से कोई माफीनामा नहीं आया। इसका मतलब ये है कि भाजपा का राज्य और राष्ट्रीय नेतृत्व किसान को नफरत के लायक मानते हैं।

पढ़ें   2019 में बिलासपुर लोकसभा में मिली जीत को यादकर उपमुख्यमंत्री साव हुए भावुक, पत्र जारी कर जताया जनता का आभार

देखें लाइव

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=405956187613554&id=1331101267025049

Share