बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण : संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयासों से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुआ पूर्ण.. 35.18 करोड़ की लागत से बनेगी 10 कि.मी.की सड़क

Latest छत्तीसगढ़

भूपेश टांडिया

कसडोल/रायपुर 4 सितंबर 2021

 

 

 

जिला बलौदाबाजार के खोरसी -खपरी- खैदा मार्ग लंबाई 10 कि.मी.कार्य लागत राशि -3517.66 लाख, रूपये की सड़क निर्माण की स्वीकृति हुई है ,जो ग्राम वासियों की दशकों से चली आ रही मांग भी को शकुन्तला साहू ने गंभीरता ली व विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है इन मार्गो की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने से सबसे ज्यादा लाभ न्योको लाफार्ज सीमेंट प्लांट को होगा साथ ही ग्राम खैदा , रसेड़ा , बेमेतरा ,रसेड़ी , सेम्हाराडीह ,डमरू ,ताराशिव ,अमलकुंडा ,नयापारा ,खपरी छुइहा ,बोईरडीह ,मेड ,के लोगों को लाभ मिलेगा ।

इस मार्ग के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों में रसेड़ी सरपंच चंद्रिका दिनेश साहू ,रसेडा सरपंच कृपाल साहू ,बेमेतरा सरपंच महेंद्र साहू ,खैदा सरपंच पुष्पा ईश्वरी कमल ,नवापारा सरपंच रेखा राजेन्द्र जायसवाल ,डमरू सरपंच त्रिवेणी मनोज बंजारे ने विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं धन्यवाद ज्ञापित किये ।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करता छत्तीसगढ़ : हमर लैब में बहुत कम दरों पर जांच की सुविधा, रायपुर, जगदलपुर और बलौदाबाजार जिला अस्पताल में हो रही 90 तरह की जांच