प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर हलचल एक बार फिर से शुरू हो गई है। आने वाले 11 नवंबर को जहां राज्य की न्यायधानी बिलासपुर में भाजपा महिला मोर्चा राज्य सरकार के विरुद्ध बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। राज्य में तरफ भाजपा महिला मोर्चा ने बढ़ते अपराध, शराब के कारण होती घटनाएं समेत कई मामलों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
वहीं पूर्व आईएएस अफसर और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने सरकार पर शराबबंदी नहीं करने के मामले में निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के वचन के साथ कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में स्थापित हुई थी, लेकिन आज देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के युवा शराब और दूसरे मादक पदार्थों की गिरफ्त में आ चुके हैं।
जीएस मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि युवाओं के भविष्य को अंधकार में ले जाने का काम सरकार ने किया है। ऐसे में शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में ये मुद्दा बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।