जांजगीर-चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही के पास महानदी में मिले लाश के मामले में 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

जांजगीर-चाम्पा, 18 सितंबर 2024

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही के पास महानदी में मिले लाश के मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक संतोष कश्यप (37) निवासी सलखन की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राकी कश्यप और जगदीश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

मामले का संक्षिप्त विवरण

मृतक संतोष कश्यप दिनांक 13.09.2024 को घर से निकला था और अगले दिन तक घर वापस नहीं आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने थाना शिवरीनारायण में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करही में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान मृतक संतोष कश्यप के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्या बताया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी राकी कश्यप और जगदीश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मृतक की हत्या कर शव को छुपाने के लिए हसदेव नदी में फेंक दिया था।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार, डंडा और मोटरसाइकिल बरामद की है।

कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 238, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सराहनीय योगदान

इस मामले में जांजगीर-चाम्पा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार, थाना प्रभारी शिवरीनारायण सागर पाठक और साइबर टीम के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

Share
पढ़ें   रायपुर : छत्तीसगढ़ में शासकीय पदों पर भर्ती का रास्ता खुला, मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ली उच्च स्तरीय बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *